YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भारत ने पीकेन पर उच्च शुल्क लगाया, भड़क उठे अमेरिकी सांसद 

भारत ने पीकेन पर उच्च शुल्क लगाया, भड़क उठे अमेरिकी सांसद 

वाशिंगटन । भारत की ओर से पीकेन पर उच्च शुल्क लगाने के बाद अमेरिकी सांसद जॉन ओसोफ ने अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के समक्ष मुद्दा उठाकर इस पर आपत्ति जाहिर की। सीनेटर के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। कार्यालय की ओर से बयान में कहा गया कि भारत द्वारा पीकेन (एक प्रकार के अखरोट) पर लगाए गए उच्च शुल्क का मामला जॉर्जिया के सीनेटर ओसोफ ने पिछले हफ्ते संधू के साथ ऑनलाइन बैठक के दौरान उठाया। जॉर्जिया के किसानों की जरूरतों पर बात करते हुए ओसोफ ने भारत के पीकेन पर उच्च शुल्क लगाने पर आपत्ति जाहिर की, क्योंकि इससे इन किसानों को नुकसान पहुंच रहा है। ये किसान पीकेन का अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात करते हैं। बयान के अनुसार, ‘‘ सीनेटर ओसोफ और राजदूत संधू अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों में सुधार के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। इस महीने की शुरुआत में, सीनेटर जॉन ओसोफ ने जॉर्जिया की टिफ्ट और टर्नर काउंटी में पीकेन किसानों से बात की थी, जिन्होंने भारत की ओर से लगाये गये उच्च शुल्क पर चिंता जतायी थी। बयान के अनुसार, अमेरिका के कुल पीकेन का एक तिहाई उत्पादन जॉर्जिया में होता है।
 

Related Posts