YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को ईडी का समन

महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को ईडी का समन

नई दिल्ली । महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को ईडी ने समन जारी किया है। ईडी ने समन जारी कर परब को कल पूछताछ के लिए बुलाया है। यह मामला महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित दापोली रिजॉर्ट मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। हाल ही में ईडी ने परब के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद सात जगहों पर तलाशी अभियान चला था। परब के घर पर भी तलाशी ली गई थी। जानकारी के मुताबिक यह केस रिसॉर्ट निर्माण के दौरान कोस्टल रेगुलेशन जोन से जुड़े नियमों की अनदेखी करने के संबंध में दर्ज किया गया है। बता दें कि मार्च में हुई छापेमारी में इनकम टैक्स विभाग को कुछ कागजात मिले थे। इसके मुताबिक ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल परब ने दापोली में 2017 में एक करोड़ रुपए में जमीन खरीदी थी। 2019 में रजिस्टर हुई यह जमीन 2020 में 1.10 करोड़ रुपए में सदानंद कदम को बेच दी गई थी। गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र से मंत्री नवाब मलिक और पूर्व गृहराज्य मंत्री अनिल देशमुख  भी अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग केसेज में गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन से भी ईडी लगातार पूछताछ कर रही है।
 

Related Posts