YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयार की मैनेजमेंट टीम

राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयार की मैनेजमेंट टीम

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी  ने राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की सभी राज्य इकाइयों और सहयोगी दलों के बीच बेहतर समन्वय के लिए शुक्रवार को 14-सदस्यीय दल का गठन किया है। केंद्रीय मंत्री  गजेंद्र सिंह शेखावत  को इस दल का संयोजक नियुक्त किया गया है। पार्टी की ओर से जारी एक नोटिस के मुताबिक बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और सीटी रवि इस दल में सह-संयोजक की भूमिका निभाएंगे। पार्टी के ही एक अन्य महासचिव तरुण चुग भी दल के सदस्यों में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्रियों में जी किशन रेड्डी, अश्विनी वैष्णव, सर्वानंद सोनोवाल, अर्जुन मेघवाल और भारती पवार को इस दल में बतौर सदस्य शामिल किया गया है। अन्य सदस्यों में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा, राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा, पार्टी के महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और सांसद व पार्टी की असम इकाई के उपाध्यक्ष राजदीप रॉय शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये दल राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की सभी राज्य इकाइयों और सहयोगी दलों से समन्वय स्थापित करेगा। साथ ही वह अपने मतदाताओं (निर्वाचन मंडल के सदस्य) को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराएगा। इससे पहले बीजेपी ने पिछले रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए अधिकृत किया था। राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के प्रयासों के तहत राजनाथ और नड्डा सहयोगी दलों के साथ ही कुछ प्रमुख विपक्षी नेताओं और कुछ गैर-एनडीए व गैर-यूपीए दलों के नेताओं से संपर्क साध चुके हैं।
 

Related Posts