YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

देश में कोरोना की गति कम हुई, आज मिले 5554 नए मरीज, सक्रिय केसों में भी गिरावट

देश में कोरोना की गति कम हुई, आज मिले 5554 नए मरीज, सक्रिय केसों में भी गिरावट

नई दिल्ली । महामारी कोरोना के घातक वायरस की का प्रकोप अब कम होता जा रहा है। वहीं, कोविड के नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, बल्कि सक्रिय केसों की संख्या में भी गिरावट जारी है। भारत में आज यानी शनिवार को बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 5554 नए मामले सामने आए, जबकि एक्टिव केसों की संख्या घटकर 48850 पर आ गई है। इतना ही नहीं, रिकवरी रेट भी बेहतर होती जा रही है। दरअसल, कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के लिए राहत भरी बात यह है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या 50 हजार से नीचे आ गई है। शुक्रवार को देश में एक दिन में जहां कोरोना संक्रमण के 6093 नए मामले सामने आए थे, वहीं आज यानी शनिवार को इसकी संख्या घटकर 5554 आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में नए मरीजों से अधिक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या है।
शनिवार सुबह जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में आज बीते 24 घंटे में 5,554 नए केस दर्ज किए गए जबकि इस दौरान 18 मौतें सामने आईं। वहीं, 6,322 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। फिलहाल, देश में एक्टिव केसों की संख्या 48,850 है और डेली पॉजिटिविटी रेट 1.47 फीसदी है।
बता दें कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। कोविड संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना वायरस के ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। वहीं, इस साल 25 जनवरी को कोरोना के मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे।
 

Related Posts