YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मनमोहन और कलाम को याद कर कुमार विश्वास ने महबूबा पर किया पलटवार, सही बात हैं.....बुआ 

मनमोहन और कलाम को याद कर कुमार विश्वास ने महबूबा पर किया पलटवार, सही बात हैं.....बुआ 

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर भारत सरकार पर तंज कसा। इस पर कवि कुमार विश्वास ने महबूबा की चुटकी लेकर पलटवार किया। दरअसल, सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर मुफ्ती ने खुशी जाहिर करते हुए तंज भी कस डाला।
मुफ्ती ने कहा, ब्रिटेन में पहली बार भारतीय मूल के व्यक्ति का प्रधानमंत्री बनना गर्व का क्षण है। आज जब पूरा भारत इसका जश्न मना रहा है, तब यह याद रखना अच्छा होगा कि यूके ने एक जातीय अल्पसंख्यक सदस्य को अपने प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार कर लिया है। हम अभी भी एनआरसी और सीएए जैसे  विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण कानूनों से बंधे हुए हैं। इसके जवाब में कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'सही बात है बुआ, भारत ने डॉ जाकिर हुसैन, फखरुद्दीन अली अहमद, डॉ.मनमोहन सिंह, डॉ. कलाम साहब जैसे ढेर सारे अल्पसंख्यक भारतीयों के नेतृत्व में खूब प्रगति की है। अब आपको भी जम्मू कश्मीर में जबरन अल्पसंख्यक बनाए गए धर्म का मुख्यमंत्री बनाने के प्रयास प्रारंभ करने चाहिए।'
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी महबूबा मुफ्ती के ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने पर भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर टिप्पणी करने वाला महबूबा मुफ्ती का ट्वीट देखा। मुफ्ती जी, क्या आप जम्मू-कश्मीर में एक अल्पसंख्यक को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करेंगी? कृपया साफ ढंग से उत्तर दें। प्रसाद ने कहा, सुनक के ब्रिटिश पीएम चुने जाने के बाद कुछ नेता बहुसंख्यकवाद के खिलाफ बहुत सक्रिय हो गए हैं। उन्हें एपीजे अब्दुल कलाम की असाधारण प्रेसिडेंसी, 10 वर्षों तक पीएम रहने वाले मनमोहन सिंह के बारे में संजीदगी से याद दिला रहा हूं। साथ ही एक प्रतिष्ठित आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू अब हमारी राष्ट्रपति हैं।'
 

Related Posts