YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कैंसर का कारण बन रहे कई एयरोसोल ड्राई शैम्पू को यूनिलीवर ने वापस मंगाया 

कैंसर का कारण बन रहे कई एयरोसोल ड्राई शैम्पू को यूनिलीवर ने वापस मंगाया 

नई दिल्ली । यूनिलीवर पीएलसी ने कई एयरोसोल ड्राई शैम्पू को बाजार से वापस मंगाया है। ये शैम्पू अलग-अलग ब्रांड के नाम से बिक रहे हैं। जिसमें डव, नेक्सस, ट्रेसमे और टिग्गी आदि शामिल हैं। कंपनी ने ऐसा उन प्रोडक्ट्स में कैंसर का कारण बनने वाले एक कैमिकल मिलने के बाद किया है। इन शैम्पू में बेनजीन पाया गया है। कंपनी ने उन प्रोडक्ट्स को वापस मंगाया है, जो अक्टूबर 2021 से पहले बने थे। 
मामले के सामने आने के बाद फिर पर्सनल केयर प्रोडक्ट में एयरोसोल के इस्तेमाल को लेकर बहस छिड़ गई पिछले करीब 1.5 साल में कई एयरोसोल सनस्क्रीन को बाजार से वापस मंगाया गया है। इसमें जेएंडजे, ऐजवैल पर्सनल केयर जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट शामिल हैं। इसके अलावा भी एंटीपर्सिपिरेंट्स को वापस मंगाया गया है। ऐसा इन सभी प्रोडक्ट्स में बेनजीन पाए जाने के बाद किया गया। 
यूनिलीवर ने कहा कि बेनजीन आपके शरीर में सूंघने, खाने या स्कीन से रास्ते प्रवेश कर सकता है। इसके शरीर में जाने से बोन मैरो का ब्लड कैंसर, ल्यूकीमिया और ब्लड डिसॉअर्डर हो सकता है। बेनजीन वातावरण में मौजूद है और लोग घर में या बाहर किसी न किसी प्रकार से इसके संपर्क में आते रहते हैं। एफडीए ने कहा कि जिन प्रोडक्ट्स को वापस मंगाया गया है, उनके जितना बेनजीन पाया गया है वह किसी खतरनाक बीमारी का कारण नहीं बन सकता है। वहीं क्लिवलेंड क्लीनिक ने कहा है कि ड्राई शैम्पू को हर दिन या हर कुछ दिन में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपके बाल टूटते हैं और बालों की ग्रोथ रुकती है। 
कंपनी ने डव ड्राई शैम्पू वॉल्यूम एंड फुलनेस, डव ड्राई शैम्पू कोकोनट, डव ड्राई शैम्पू फ्रेश एंड फ्लोरल, नेक्सस ड्राई शैम्पू रिफ्रेशिंग मिस्ट, नेक्सस इनर्जी फोम शैम्पू एंड रिवाइव, सुआव ड्राई शैम्पू हेयर रीफ्रेशर, ट्रेस्मे ड्राई शैम्पू वॉल्यूमाइजिंग व बेड हेड रॉकाहोलिक डर्टी सीक्रेट ड्राई शैम्पू वापस मंगाए हैं। 
 

Related Posts