YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बोला- राम मंदिर का निर्माण 50 फीसदी पूरा, 4 जनवरी 2024 को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बोला- राम मंदिर का निर्माण 50 फीसदी पूरा, 4 जनवरी 2024 को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा

अयोध्या । श्री राम नगरी अयोध्या में मंदिर का निर्माण कार्य़ 50 फीसदी पूरा हो गया है। यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में लगी संस्था तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दी और कहा कि कार्य प्रगति संतोषजनक है। ट्रस्ट ने दीपावली के एक दिन बाद मंगलवार को मीडिया को उस जगह जाने की इजाजत दी जहां से मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया जा सकता है। ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने यहां संवाददाताओं को बताया, मुख्य मंदिर का 40 प्रतिशत और कुल मिलाकर परिसर में 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। हम निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता से संतुष्ट हैं।
भ्रमण के दौरान संवाददाताओं को उस स्थान पर भी ले जाया गया जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले शनिवार को मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया था। राय ने बताया कि मंदिर निर्माण में 1800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि मंदिर का प्रथम तल दिसम्बर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उसके बाद मकर संक्रांति पर 14 जनवरी 2024 को मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और उसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने मंदिर परिसर में प्रमुख साधु-संतों की प्रतिमाएं लगवाने के लिए स्थान निर्धारित करने का भी फैसला किया है।
 

Related Posts