YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

एपल ने ट्विटर ऐप को आईओस ऐप स्टोर से हटाने की धमकी दी: मस्क

एपल ने ट्विटर ऐप को आईओस ऐप स्टोर से हटाने की धमकी दी: मस्क

सैनफ्रां‎सिस्को । एलन मस्क का आरोप है ‎कि एपल ने ट्विटर ऐप को आईओस ऐप स्टोर से हटाने की धमकी दी है। मस्क ने एक ट्वीट में ये भी आरोप लगाया है ‎कि एपल ने प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर विज्ञापन बंद कर दिए है। मस्क ने लिखा एपल ने ट्विटर पर ज्यादातर विज्ञापन बंद कर दिए है। क्या वे अमेरिका में फ्री स्पीच से नफरत करते हैं? हालांकि मस्क के आरोपों पर एपल की ओर से अभी तक किसी तरह का कोई जवाब नहीं आया है। मस्क ने कुछ और भी ट्वीट किए है जिनसे पता चलता है कि उनके और एपल के बीच तनाव बढ़ रहा है। मस्क ने एक ट्वीट में इन-ऐप खरीदारी के लिए एपल के ऐप स्टोर की ओर से ली जाने वाली फीस की आलोचना की है। उन्होंने लिखा क्या आप जानते हैं कि एपल अपने ऐप स्टोर के माध्यम से खरीदी जाने वाली हर चीज पर गुप्त रूप से 30 फीसदी टैक्स लगाता है? बीते दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने के तुरंत बाद एपल ऐप स्टोर के बॉस फिल शिलर ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया था। इससे पहले नवंबर में मस्क ने कहा था कि ऐड कम होने के कारण ट्विटर के राजस्व में भारी ‎गिरावट देखी गई है।
 

Related Posts