YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पुलवामा आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी संवेदना संदेश भेजी है। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। विक्रमसिंघे ने कहा, मैं कश्मीर के पुलवामा जिले में क्रूर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जो जम्मू-कश्मीर में 1989 के बाद से अबतक का सबसे भयानक आतंकी हमला है। मैं नरेंद्र मोदी और जान गंवाने वाले पुलिस अधिकारियों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति और विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे ने भी ट्विटर मे माध्यम से अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा,मैं जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की निंदा करता हूं... मैं मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। दुनिया को आतंकवाद से मुकाबला जारी रखना चाहिए।

Related Posts