
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने काम में कितनी ही बिजी क्यों न हों, लेकिन वो अपने बच्चों के लिए टाइम निकालना नहीं भूलती हैं। ऐसे ही जब सनी लियोनी अपने बच्चों के साथ समय बिताती नजर आईं तो खूबसूरत पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इस दौरान पूरी लाइमलाइट उनकी बेटी निशा ले गईं। दरअसल, निशा ने कार से उतरते ही मीडिया फोटोग्राफर्स को हाय किया, यह देख कैमरे की आंखें उन पर ही टिक कर रह गईं। निशा कुछ देर तक बस हाय करती रहीं, इसके बाद बेटे को गोद में लिए सनी लियोनी आई और निशा का हाथ पकड़ आगे निकल गईं। कैमरे में कैद निशा ने जहां पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी थी वहीं सनी ने येलो कलर का जैकेट और डिस्ट्रेस जींस पहनी हुई थी। भोली-भाली निशा का वीडियो और फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वैसे आपको बतला दें कि यह पहली बार नहीं हुआ जबकि निशा का क्यूट अवतार कैमरे में कैद किया गया हो। निशा तो पहले से ही कैमरे को देख रिएक्ट करती रही हैं। यहां आपको बतला दें कि सनी ने निशा को 2017 में गोद लिया था और 2018 में सरोगेसी के जरिए सनी दो बेटों की मां बनीं जिनके नाम अशर और नोआ सिंह वेबर हैं। इन तीनों ही बच्चों को सनी बहुत प्यार करती हैं और उनके लिए समय निकाल कर कहीं न कहीं घूमने जाती हैं। जहां तक सनी की फिल्मों का सवाल है तो वो बहुत जल्द हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोकोकोला' में नजर आने वाली हैं।