
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स लगातार कह रही है कि परिणीति अफेयर्स में हैं और इसके लिए उनका नाम चरित देसाई के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चाएं आम हो चली हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं होने के कारण इन्हें अफवाह बताया जा रहा है, लेकिन दावे करने वाले तो यही कह रहे हैं कि अब परिणीति सिंगल नहीं हैं, बल्कि वो रिलेशनशिप में आ चुकी हैं। दरअसल पिछले दिनों जब परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर चरित देसाई के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और उसे कुछ देर बाद ही हटा लिया तो लोगों को शक हुआ कि दाल में कुछ काला जरुर है। यह सब चल ही रहा था कि परिणीति से असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई के साथ डेट करने को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने सीधा उत्तर देने की बजाय गोले-मोल जवाब दिया। दरअसल परिणीति ने कहा कि अब वो अफवाहों पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं। बस उनके लिए जरुरी यही है कि उनकी सच्चाई उनके परिवार और दोस्तों को मालूम रहे। इस तरह परिणीति ने कह दिया कि इस मामले में उन्होंने न तो कभी स्वीकारा है और ने ही इंकार किया है। बकौल परिणीति, 'यह बेहद निजी मामला है, और मीडिया चाहती है कि उसके सामने ऐलान किया जाए, इसलिए मैं न तो इसे स्वीकार करती हूं और न ही इंकार करती हूं।' अब इसके बाद जिसे जो समझना है समझ ले, क्योंकि इंकार और इकरार से परिणीति बहुत दूर हैं।