
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा यूं तो अपनी बातों से सामने वाले को हैरान कर देते हैं, लेकिन जब बात शक्ति कपूर की आती है तो कहा जा सकता है कि वो आज भी अच्छे-अच्छों को पानी भरने पर मजबूर कर देते हैं। दरअसल हुआ यूं कि शक्ति कपूर और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी कपिल के शो में पहुंचे थे। 'द कपिल शर्मा शो' में दोनों ने जहां मस्ती की वहीं अपनी जिंदगी से जुड़े राज भी खोलते नजर आए। शक्ति कपूर के शो में आने से पहले ही पद्मिनी पहुंच चुकीं थीं, इसलिए एंट्री करते हुए शक्ति कपूर ने पद्मिनी को देख शायरी सुनाई, 'बिना देखे तेरी तस्वीर बना सकता हूं, बिना मिले तेरा हाल बता सकता हूं, अरे मेरी मोहब्बत में इतनी ताकत है कि तेरे आंख के आंसू, अपने आंख से निकाल सकता हूं।' यह सुनते ही कपिल की तो आंखें फटी रह गईं और मुंह खुला रह गया। तभी पद्मिनी बोलीं, इस तरह से शायरी सुना-सुना कर इन्होंने मेरी बहन शिवांगी को फंसा लिया था। इस पर शक्ति कपूर ने अपनी जिंदगी का अहम राज खोलते हुए बतलाया कि 'उस समय मैं फिल्म किस्मत कर रहा था। तब फिल्म के सेट पर चाइल्ड आर्टिस्ट होते थे जो कभी ऑटोग्राफ और तस्वीरें खिंचवाने के लिए आ जाते थे। ऐसे बच्चे वहां एकत्रित थे, उन्हीं के बीच में एक पतली लड़की भी खड़ी थी जो काफी खूबसूरत थी। मैंने उसे देखा और थोड़ी सी लाइन मारी फिर वहां से चला गया। तभी मैंने कसम खा ली थी कि शादी करूंगा तो इस मराठन के साथ ही करूंगा।' इसके साथ ही शक्ति कपूर बतलाते हैं कि 'हम लोगों की मेल-मुलाकात हुई और फिर हमने गुपचुप शादी भी कर ली। इसके बाद हमारा बेटा हुआ।' इस तरह की बातें बतलाते शक्ति कपूर अपने रंगढंग में रंगे नजर आए। फिल्मों में शक्ति कपूर की कॉमेडी का अपना ही स्तर होता है, जिसमें वो दर्शकों को हंसाने के साथ रुला भी देते हैं और कई बार तो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर ऐसा क्यों है।