YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

आतंकवाद से मुकाबले में अमेरिका हरदम भारत के साथ : बोल्टन

आतंकवाद से मुकाबले में अमेरिका हरदम भारत के साथ : बोल्टन

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से कहा कि आतंकवाद से मुकाबले में अमेरिका हमेशा ही भारत के साथ खड़ा है। बोल्टन ने भारतीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल से फोन पर बातचीत कर हमले में शहीद हुए जवानों के लिए दुख जाहिर किया है और आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई भारत के साथ खड़े रहने  और दोषियों को इसकी सजा देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से शुक्रवार को 2 बार बातचीत हुई। बोल्टन के अनुसार आतंकवाद के मुद्दे पर हमारी राय बिल्कुल साफ है। हम पाकिस्तान के साथ भी लगातार संवाद कर रहे हैं। भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है। पुलवामा हमले के अपराधियों और समर्थकों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकवादी हुआ। इस हमले में लगभग 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए और दर्जनों घायल हो गए हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान से सभी आतंकी गुटों को मदद व पनाह देना तत्काल बंद करने को कहा था। ट्रंप की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है वह उसकी जमीन से संचालित सभी आतंकी गुटों को मदद व पनाह देना तुरंत बंद कर दे, क्योंकि क्षेत्र में हिंसा और आतंक का बीज बोना ही उनका लक्ष्य है। 

Related Posts