
बॉलीवुड में मलाइका अरोड़ा को सिर्फ फैशन की बेहतर समझ के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि उनकी फिटनेस फ्रीक भी उन्हें सदा चर्चाओं में रखती है। वैसे भी मलाइका अपनी फिटनेस के साथ गलैम्राइज लाइफ को ही महत्व देती हैं। इसलिए जब कभी मलाइका सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो शेयर करती हैं तो उससे लोगों को फिटनेस का संदेश जाता दिखता है। ऐसे ही मलाइका ने अभी हाल में एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो स्प्लिट करती हुई नजर आ रही हैं। ऐसा करते हुए वो बेहद कूल दिख रही हैं। ऐसा इसलिए है क्यों कि यह तो उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा जो है। मलाइका की फ्लेक्सिबल बॉडी के चर्चे सोशल मीडिया हो रहे हैं। मलाइका ने फोटो कैप्शन में लिखा है कि 'योग और किसी भी तरह की एक्सरसाइज करने में मुझे तो खुशी का एहसास होता है। इससे मैं ध्यान केंद्रित शक्ति और शांति महसूस करती हूं।' अब फैंस हैं तो कुछ न कुछ तो कहेंगे, अत: यहां उन्होंने जानबूझकर अर्जुन कपूर का नाम ले लिया है और कह रहे हैं कि वाकई वो तो लकी निकले। दरअसल मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के संग अपने रिश्तों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। मलाइका तलाक के बाद तो अर्जुन के साथ अक्सर देखी गई हैं, जिससे संदेश जा रहा है कि बहुत जल्द यह जोड़ा शादी के बंधन में बंध जाएगा।