YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

2 एकड़ के खूबसूरत पार्क में बदला डंपिंग ग्राउंड

2 एकड़ के खूबसूरत पार्क में बदला डंपिंग ग्राउंड

बीते कई वर्षों से शीतला माता मंदिर के सामने कूड़ा डाले जा रही जगह एक डंपिंग ग्राउंड में बदल गई थी। लेकिन शीतला कॉलोनी निवासी एक शख्स के प्रयासों से आज यह जगह खूबसूरत पार्क में तब्दील हो गई है। कॉलोनी के रेजिडेंट्स के साथ मिलकर प्रमोद गुप्ता ने 6 महीने की मेहनत से गंदगी भरी इस जगह को सांस लेने लायक बना दिया है। अब लोग यहां आकर पौधे गोद लेते हैं और उसकी देखभाल की शपथ भी लेते हैं। एक छोटी सी वर्कशॉप चलाने वाले प्रमोद गुप्ता ने बताया कि शीतला माता मंदिर के ठीक सामने लोग कई सालों से कूड़ा डालते आ रहे थे। जिससे यह जगह अवैध डंपिंग ग्राउंड में तब्दील हो गई थी। बारिश में यहां पानी भर जाता था, जिसमें आवारा पशु पड़े रहते थे। ऐसे में यहां से गुजरने वाले को दिनभर बदबू से परेशानी होती थी। उन्होंने इसे साफ कर यहां पार्क डिवेलप करने की सोची और काम शुरू किया।
उनका कहना है कि स्थानीय विधायक की मदद से करीब दो एकड़ के एरिया में रेलिंग लगवाने का काम शुरू किया गया। इसके बाद वर्क शॉप से समय निकालकर रोज थोड़ा-थोड़ा सफाई का काम शुरू किया। गंदगी को हटाने के साथ-साथ लोगों से यहां कूड़ा न डालने के की अपील करते हुए भी जागरूक किया। सफाई के बाद उन्हें पौधे लगाते देख आस पास के लोग उनके प्रयास की सराहना करने लगे। जिसके बाद उनकी मुहिम से धीरे धीरे स्थानीय लोग भी जुड़़ने लगे। लोगों की बढ़ती संख्या देख उन्होंने एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया और इसके माध्यम से लोगों को पार्क के बारे में जानकारी दी जाने लगी। बाद में लोग पार्क बनाने के लिए अपनी सहूलियत के हिसाब से आर्थिक सहायता देने लगे, जिसके करीब छह महीने के बाद यह डंपिंग ग्रांउड अब पार्क में बदल चुका है। प्रमोद ने बताया कि पार्क में लगे एक-एक पौधे को लोगों ने गोद लिया है और उसकी देखभाल की शपथ भी ली। पार्क की देखभाल के कॉलोनी से बिल्लू गूजर, जितेंदर सिंह, सुखवीर सिंह, शीतला माता मंदिर के पुजारी, मनोज सहरावत आदि सहयोग कर रहे हैं। 

Related Posts