YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

अंतरजातीय विवाह करने पर युवाओं के माता-पिता देंगे जुर्माना

अंतरजातीय विवाह करने पर युवाओं के माता-पिता देंगे जुर्माना

 गुजरात के बनासकांठा जिले में ठाकोर समुदाय के सदस्यों ने एक अजीब फरमान जारी किया है। इसके अनुसार अविवाहित महिलाओं द्वारा मोबाइल इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध और अंतरजातीय विवाह करने वाले युवाओं के माता-पिता पर जुर्माना लगाया जाएगा। मंगलवार को समुदाय के एक नेता ने बताया कि जिले के दांतीवाड़ा तालुक में 12 गांवों में समुदाय के बुजुर्गों ने सर्वसम्मति से 14 जुलाई को एक बैठक में यह फरमान जारी किया। वहीं, कांग्रेस विधायक गनीबेन ठाकोर ने कहा कि लड़कियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर रोक का सर्मथन किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें तकनीक से दूर रहना चाहिए और पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। जारी फरमान के अनुसार, ‘अविवाहित महिला को मोबाइल फोन नहीं रखना चाहिए। यदि उन्हें मोबाइल फोन के साथ पकड़ा जाता है, तो इसके लिए उनके माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।’ साथ ही नेताओं ने कहा कि अंतरजातीय विवाह करने वाले युवाओं के माता-पिता को डेढ़ से दो लाख रुपये जुर्माना भरना होगा। दांतीवाड़ा से समुदाय के एक नेता सुरेश ठाकोर ने बताया कि लड़कियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया, ताकि वे पढ़ाई पर ध्यान दे सकें। इसके अलावा शादी समारोहों पर अनावश्यक खर्च कम करना भी इन फैसलों में शामिल है। इनमें डीजे, आतिशबाजी और बड़ी बारातों पर रोक का फरमान है। विधायक अल्पेश ठाकोर ने कहा कि वह शादियों में अनावश्यक खर्च रोकने के फैसले का स्वागत करते हैं, ताकि शिक्षा पर अधिक धन खर्च किया जा सके। 

Related Posts