
बॉलीवुड में कदम रखने के बाद तो सारा अली खान लगातार सुर्खियां बटोरने में लगी हुई हैं। कभी अपने अभिनय को लेकरे, कभी शॉपिंग और ड्रेस को लेकर तो कभी रिलेशन को लेकर वो सुर्खियां बटोर ही लेती हैं। बहरहाल अभी तो सारा, कार्तिक आर्यन से नजदीकियों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर सारा और कार्तिक के डेट करने के चर्चे आम हो चले हैं। यह अलग बात है कि सारा और कार्तिक खुद को एक दूसरे का अच्छा दोस्त बतलाते हैं, लेकिन इन दोनों की रोमांटिक फोटोज देखकर फैंस यही कहते हैं कि कुछ तो है जो छुपाया जा रहा है। वैसे आपको बतला दें कि इम्तियाज अली की फिल्म आज कल की शूटिंग के दौरान सारा और कार्तिक की रोमांटिक तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इसके अलावा जिस पर यहां चर्चा हो रही है वह एक एयरपोर्ट का वीडियो है, जिसमें सारा तेजी से कहीं जाती हुई नजर आ रही हैं। एयरपोर्ट पर जल्दबाजी में सारा को जाते देख फैन्स ने पूछ ही लिया है कि कहीं कार्तिक आर्यन से मिलने लखनऊ तो नहीं जा रही हैं? यहां आपको यह भी बतलाते चलें कि कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पति-पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं और शूटिंग इस समय लखनऊ में चल रही है। इसलिए सारा को एयरपोर्ट जाते देख जहां कुछ फैंस ने पूछा कहां चलीं, वहीं कुछ ने तो साफ कह दिया कि क्या कार्तिक से मिलने जा रही हैं। ये सब बातें यूं ही नहीं होती हैं, याद करें जब सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ लंदन में छुट्टियां बिताकर मुंबई लौटीं थीं तो उन्हें रिसीव करने खुद कार्तिक आर्यन एयरपोर्ट पहुंच गए थे। इसके बाद कार्तिक जब लखनऊ जा रहे थे तो एयरपोर्ट ड्रॉप करने खुद सारा आई थीं। अब इससे ज्यादा सुबूत क्या दें और क्यों दें, फैंस तो यही कहते हैं कि सारा और कार्तिक आर्यन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, भले वो इसे उजागर न करें।