
हैडिंग पढ़कर आप यह न समझें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर वाकई बूढ़े हो गए हैं और किसी तरह से उनका बुढ़ापा उजागर हो गया है, बल्कि आज कल कुछ फैंस अपने पसंद के हीरो-हीरोइन के बुढ़ापे वाले फोटोज शेयर कर रहे हैं और बतला रहे हैं कि वो भविष्य में बूढ़े होकर कैसे दिखेंगे। इस संबंध में पहले सोनम कपूर का फोटो आया था, जिसमें उन्हें बूढ़ा दिखाया गया था और कहा गया था कि बुढ़ापे में भी वो इसी तरह खूबसूरत रहने वाली हैं। सोनम कपूर के साथ ही दीपिक पादुकोण और रणवीर सिंह के भी फोटो वायरल हुए और अब बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बूढ़े रूप वाली तस्वीरें सामने आ गई हैं। अर्जुन कपूर ने तो अपनी बूढ़े रूप वाली फोटो को खुद भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस तस्वीर में अर्जुन कपूर बूढे़ जरुर दिख रहे हैं लेकिन काफी हैंडसम हैं। फोटो में अर्जुन कपूर के व्हाइट बाल नजर आ रहे हैं और उन्होंने व्हाइट टी शर्ट पहन रखी है। अर्जुन के चेहरे की झुर्रियां साफ नजर आ रही हैं, लेकिन खास यह है कि बुढ़ापे की फोटो में भी अर्जुन फिट और हैंडसम लग रहे हैं। अर्जुन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि 'ओल्ड एज हिट मी लाइक..'। उनकी बहन जाह्नवी कपूर ने इस पर ओमाईगॉड वाला कमेंट किया। वहीं मलाइका की बात करें तो वो भी अपने बुढ़ापे वाले रुप में काफी सुंदर नजर आई हैं। इसके साथ ही उनकी फिटनेस भी लोगों को आकर्षित करती है। यहां आपको बतला दें कि मलाइका और अर्जुन की ये तस्वीरें एज ओल्ड फिल्टर एप का इस्तेमाल करके बनाई गई हैं, इस कारण ये खूबसूरत और आकर्षक बन गई हैं। फिल्मों की बात करें तो अर्जुन कपूर फिल्म पानीपत में नजर आने वाले हैं, जिसमें संजय दत्ता भी लीड रोल कर रहे हैं। फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी।