
विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों पहली बॉलीवुड फिल्म श्रीदेवी बंगलो की शूटिंग में बिजी हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में अरबाज खान भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे। दरअसल, फिल्म की चर्चा की वजह ज्यादा यह है कि फिल्म बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत पर बनी हुई है। फिल्म मेकर्स को बोनी कपूर ने इस संबंध में नोटिस भी भेजा था। ऐसे में अब फिल्म में अरबारज खान का नाम जुड़ने से ये सवाल उठ रहा है कि ये कंट्रोवर्शियल फिल्म उन्होंने क्यों साइन की। इन सवालों का जवाब देते हुए अरबाज खान ने कहा कि मुझे मेकर्स ने इस बात की गारंटी दी है कि फिल्म में ऐसी चीजें नहीं हैं, जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। इस बात से पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही मैं यह फिल्म करने को राजी हुआ। अरबाज ने कहा, "फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग हो चुकी है। अरबाज के मुताबिक, "मैं ऐसे किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं, जो किसी के सेंटीमेंट को आहत करे या फिर उसका फायदा उठाए। मेकर्स ने मुझे उस इंटरव्यू की क्लिप भेजी, जहां उन्होंने मीडिया को इस बात की सफाई दी थी कि फिल्म में श्रीदेवी सी जुड़ी चीजें नहीं हैं। उन्होंने मुझे बताया था कि हमने फिल्म का टाइटल भी श्रीदेवी के निधन से पहले रजिस्टर कराया था।" बता देें कि अरबाज खान जल्द ही दबंग 3 में नजर आने वाले हैं। उन्होंने दबंग 2 का डायरेक्शन किया था और तीसरे पार्ट को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है।