
यह तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान की सुपरहिट सीरीज 'दबंग' के पहले पार्ट में मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर 'मुन्नी बदनाम हुई' था, जिसे अपार सफलता हासिल हुई थी। खास बात यह थी कि इस फिल्म को मलाइका ने अपने पूर्व पति अरबाज खान के साथ प्रोड्यूस किया था। यही नहीं बल्कि जब दबंग की दूसरी सीरीज आई तब भी मलाइका ने इसे प्रोड्यूज करने का काम किया। अब जबकि सलमान और सोनाक्षी सिन्हा की इस सुपरहिट फिल्म का तीसरा पार्ट 'दबंग-3' शूटिंग के चलते चर्चा में है तो लोग जानना चाह रहे हैं कि क्या इसे भी मलाइका ही प्रोड्यूस कर रही हैं। इस सवाल के जवाब में मलाइका सीधा कहती हैं कि 'नहीं, मैं इसमें शामिल नहीं हूं।' इसके साथ ही वो फिल्म की टीम को शुभकामनाएं देती नजर आती हैं। दरअसल मलाइका का कहना था कि 'फिल्म का काम काफी आगे बढ़ चुका है और ऐसे में अब इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों को ऑल द बेस्ट विश करती हूं।' चूंकि मलाइका अभी भी प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हुई हैं, इसलिए उन्होंने यह जरुर कहा कि 'अपनी कंपनी में कुछ बेहतरीन कॉन्टेंट को मैं प्रोड्यूस करना चाहती हूं। हो सकता है कि शॉर्ट फिल्म प्रोड्यूस करूं या कुछ और लेकिन अभी कुछ मैं कह नहीं सकती।' बहरहाल यह तो तय हो गया है कि दबंग-3 से मलाइका का कोई नाता नहीं है, अब देखिए पर्दे पर यह फिल्म क्या कमाल करती है।