
साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाला पॉल की फिल्म 'आदाई' विवादों में आ चुकी है। दरअसल इस फिल्म में अमाला के बोल्ड सीन की वजह से नेता राजेश्वरी ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। फिल्म पर न्यूडिटी को प्रमोट करने के आरोप लगाए गए हैं। यही नहीं बल्कि यह भी कहा गया है कि यह फिल्म तमिल कल्चर को खराब करने की कोशिश करती दिखती है। फिल्म का विरोध करते हुए कहा गया है कि 'फिल्म मेकर्स को फिल्म प्रमोट करने से रोका जाना चाहिए क्योंकि फिल्म को न्यूड पोस्टर्स के सहारे प्रमोट किया जा रहा है, इसका छोटे बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। वैसे फिल्म का विरोध कर रहीं प्रिया साथ में यह भी कहती हैं कि वो फिल्म की रिलीज तो नहीं रुकवा सकतीं, क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है, लेकिन कम से कम वो फिल्म के प्रमोशन्स का विरोध तो कर ही सकती हैं। बहरहाल अभिनेत्री अमाल पॉल पहले ही कह चुकी हैं कि कई लोगों को फिल्म देखने से पहले सब कुछ जज कर लेने की आदत होती है। इसलिए कुछ नहीं कहा जा सकता है।