
अफवाह कब आफत बन जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। खासकर तब जब वह सोशल मीडिया में वायरल हो रही हो। कुछ ऐसा ही हुआ कोटा के मोडक में दो युवकों के साथ। दो दिन से क्षेत्र में सोशल मीडिया में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह फैल रही थी। फिर क्या था लोगों ने महज शक के आधार पर दो बेकसूर युवकों की पकडक़र जमकर पिटाई कर डाली।
अफवाह का यह मामला कोटा के मोडक से जुड़ा हुआ है। दरअसल दो दिन से सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाई जा रही थी कि क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हो गया है और दो बच्चे भी मोडक स्टेशन इलाके से गायब हो गए हैं। बच्चा चोर गिरोह के सदस्य घरों में रोटी मांगने के बहाने आते हैं और बच्चा चुरा कर भाग जाते हैं। बस यही अफवाह क्षेत्र के दो युवकों पर भारी पड़ गई। मोडक के आसपास के ही युवक रोटी मांगने के लिए एक बस्ती में गए। वहां लोगों ने उनको सोशल मीडिया में फैली अफवाह के आधार पर दबोच लिया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ दोनों युवकों पर टूट पड़ी और उनको जमकर पीटा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को लोगों से छुड़ाया। पुलिस की जीप में युवकों को बिठाने के बावजूद भीड़ उनको थप्पड़ जड़ती रही। पुलिस की पुछताछ में सामने आया है कि दोनों युवक स्थानीय निवासी हैं और क्षेत्र में बच्चा चोरी की भी कोई वारदात नही हुई है। उसके बाद युवकों को छोड़ दिया गया।