
क्या आप सोच सकते हैं कि अपने जमाने की मशहूर अदाकाराओं को छोड़कर कोई इस जमाने की चुलबुल अदाकारा को भी अपना इंस्पिरेशन मान सकता है, लेकिन ऐसा है। दरअसल ये अदाकारा हैं अनन्या पांडे, जिन्हें मीना कुमारी, साधना, वहीदा रहमान या फिर संगीता वाली से लेकर हेमा मालिनी, श्रीदेवी, माधुरी तक कोई ने प्रभावित नहीं किया अगर कोई उन्हें प्रभावित करती हैं तो वो हैं आलिया भट्ट। वैसे यह सच है कि अनन्या पांडे की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 ने बॉक्स ऑफिस में कोई कमाल दिखाने जैसा काम नहीं किया है। बावजूद इसके अनन्या की एक्टिंग की तो तारीफ ही हो रही है। फिल्म में अनन्या के परफॉर्मेंस की क्रिटिक्स ने भी तारीफ की है। ऐसी टैलेंटेड अनन्या ने अपनी इंस्पिरेशन आलिया को बताकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल अनन्या ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि वो आलिया भट्ट को बेहद पसंद करती हैं। अनन्या बॉलीवुड में आलिया के सफर से प्रभावित हैं। इसके साथ ही अनन्या कहती दिखीं कि आलिया ने अपने शुरुआती करियर में खुद को परफेक्ट दिखाने का शो ऑफ नहीं किया और उनकी यही क्वालिटी अनन्या को काफी पसंद है। इस पर लोगों का कहना था कि अनन्या क्या खुद को शो ऑफ नहीं करने का सबूत दे रही हैं, यह तो पहली सीढ़ी है, अभी और फिल्में कर लें फिर देखें कि उन्हें और कौन प्रभावित करता है। यहां आपको बतला दें कि अनन्या बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं, इसलिए उन्हें भी स्टार किड्स के तौर पर जाना जाता है। इस बात को अनन्या पर प्रेशर भी रहता है, लेकिन वो यही कहती हैं कि निगेटिव चीजों को वो दरकिनार करती और आगे बढ़ती जा रही हैं। फिलहाल अनन्या फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।