
डिज्नी की क्लासिक फिल्म द लॉयन किंग के चर्चे इसलिए भी खासतौर पर हो रहे हैं कि इस फिल्म को किंग खान खाहरुख और उनके बेटे आर्यन ने हिंदी में डब किया है। वैसे यह सच है कि रुडयार्ड किपलिंग की द जंगल बुक को एक नया अंदाज दिया गया है जिसके बाद जॉन फेवरो ने द लॉयन किंग के जरिए अपनी काबिलियत को एक बार फिर साबित करने का काम किया। इस बहुचर्चित फिल्म को भी पायरेसी का शिकार होना पड़ा है। दरअसल खबरें आ रही हैं कि ऑरिजनल फिल्म कई टोरेंट वेबसाइट्स पर लीक हो चुकी है। वैसे यह भी सही है कि यूं लीक होने वाली यह पहली हॉलिवुड फिल्म तो नहीं है, बल्कि इससे पहले अवेंजर्स: एंडगेम भी ऑफिशल रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलइन लीक हो गई थी। बहरहाल यह अच्छी खबर है कि द लॉयन किंग रिलीज से पहले ही 700 करोड़ कमा चुकी है और इसके बेहतर रिजल्ट की उम्मीद लगातार जारी है। यहां आपको बतला दें कि इस तरह की फिल्म को बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी बेहद पसंद करते हैं।