
पिछले कुछ समय से रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के रिलेशन में होने की खबरें आ रहीं हैं। दरअसल इस जोड़ी ने 'तमाशा', 'ये जवानी है दीवानी' और 'बचना ऐ हसीनों' जैसी फिल्मों में साथ काम करके दर्शकों को लुभाने का काम किया। पर्दे पर जोड़ी अच्छी लगी तो बाहर भी लोग उन्हें उसी रुप में देखने लग गए। ऐसे में जब एक फिल्म निर्माता के ऑफिस से रात में दोनों एक साथ बाहर आते हुए नजर आए तो खबरें आने लग गईं कि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक और फिल्म में साथ-साथ काम करते नजर आने वाले हैं। रात में फिल्म निर्माता के ऑफिस से साथ निकलने वाली तस्वीरें भी वायरल होने लग गईं। यह वाक्या फिल्म निर्माता लव रंजन के मुंबई स्थित ऑफिस के बाहर का था, जहां साथ निकलते जोड़े को कैमरों ने अपनी जद में कैद कर लिया था। बहरहाल फैंस को तो इसी बात का इंतजार है कि यह जोड़ी एक बार फिर किसी फिल्म में साथ काम करती नजर आए। इस दौरान जो तस्वीरें वायरल हुई उनमें से एक तस्वीर ऐसी है जिसमें कि रणबीर और रंजन गले मिल रहे हैं, बस यही वह बात है जो बतलाती है कि मीटिंग बढ़िया रही इसलिए रिजल्ट भी बढ़िया ही आने वाला है, लेकिन फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है।