
बालीवुड के अभिनेता जिमी शेरगिल अपनी एक साथ 2 फिल्मों की रिलीज़ को लेकर व्यस्त हैं। उनकी फिल्म पहली 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज', दूसरी 'झूठा कहीं का'। फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज', जिसमें वह माही गिल, सौरभ शुक्ला और नंदिश सिंह जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगे और दूसरी फिल्म 'झूठा कहीं का' में वह ऋषि कपूर, मनोज जोशी और लिलिट दुबे के साथ होंगे। एक अभिनेता की एक ही सप्ताह में 2 फिल्में रिलीज़ हों, ऐसी स्थति कम ही आती है। एक फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग को लेकर कई सितारों के मत अलग-अलग हैं। अधिकतर लोग कहते हैं कि किसी भी फिल्म की ओपनिंग ऐक्टर की स्टारडम पर मिलती है, लेकिन इस मामले में जिमी के विचार अलग हैं। जिमी कहते हैं कि फिल्म का प्रमोशन तगड़ा हो और ट्रेलर शानदार बना हो तो फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलती है। जिमी कहते हैं, 'मुझे लगता है दर्शक जब किसी फिल्म का ट्रेलर देखता है, तभी वह फिल्म देखने या न देखने का निर्णय कर लेता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि फिल्म के लिए एक लेवल का प्रमोशन तो मिनिमम होना ही चाहिए। आपकी जो टारगेट ऑडियंश है, जिसके लिए आपने वह फिल्म बनाई है, फिल्म का उस तक पहुंचना महत्वपूर्ण है। हम ऐक्टर्स तो मीडिया में आकर इंटरव्यू ही दे सकते हैं और कहीं किसी शहर में प्रमोशन के लिए भेजा जाए तो वहां भी जा सकते हैं।' जिमी आगे कहते हैं, 'आज-कल तो सबसे मुख्य है डिजिटल मीडिया, डिजिटल में आपकी फिल्म का ट्रेलर, डायलॉग प्रोमो, गानें और बाकी ऐक्टिविटी दिखाई देनी चाहिए। टीवी रेडियो में भी प्रचार जरूरी होता है।