
खबरें आई थीं कि लव रंजन की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण भी काम करने वाली हैं। इस बात को लेकर दीपिका पादुकोण के फैंस ने गुस्सा जाहिर किया है। ये फैंस नॉटमाई दीपिका हैशटैग चला रहे हैं। बता दें कि फिल्ममेकर पर पहले सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लग चुका है। शुक्रवार की शाम को दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर दोनों ही लव रंजन के घर पर देखे गए थे। इसके बाद खबरें आने लगी थी कि शायद दोनों एक साथ दिखने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर यह चौथी बार होगा। रणबीर के बारे में पहले ही ऐलान हो चुका है कि वह लव रंजन की आने वाली फिल्म का हिस्सा होंगे। वहीं, इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण के फैंस इस बात को लेकर ट्विटर पर काफी गुस्सा कर रहे हैं कि लव रंजन की फिल्म में शायद वो काम करने जा रही हैं। बताते चलें कि अक्टूबर 2018 में मीटू मूवमेंट के समय फिल्म मेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे। हालांकि, फिल्म मेकर ने उन आरोपों को खारिज कर दिया था। यहां बता दें कि हाल ही में लव रंजन के घर पर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को भी देखा गया था। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं।