YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

वर्षा-आंधी-तूफान से प्रभावित लोगों को 24 घंटे में सहायता राशि देने का योगी का निर्देश

वर्षा-आंधी-तूफान से प्रभावित लोगों को 24 घंटे में सहायता राशि देने का योगी का निर्देश

 उत्तरप्रदेश में वर्षा, आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली एवं ओलावृष्टि से 26 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित लोगों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि मुहैया किए जाएं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुई जनहानि, पशुहानि एवं मकान क्षति से प्रभावित व्यक्तियों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के कार्य में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। प्रवक्ता ने 14-15 फरवरी, 2019 को वर्षा, आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली गिरने एवं ओलावृष्टि से हुई क्षति का विवरण देते हुए बताया कि दैवीय आपदा से विभिन्न जनपदों में 26 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा पांच लोग घायल हुये हैं। इसके अलावा नौ पशुओं की भी हानि हुई है। उन्होंने जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि वे अपने-अपने जनपद में फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करें। उन्होंने कहा कि फसल क्षति का 48 घंटे के भीतर कृषकवार सर्वे हो। जिन किसानों की बोई गई फसलों में 33 प्रतिशत से अधिक की क्षति हुई है,इस प्रभावित किसानों को कृषि निवेश अनुदान वितरित किया जाये।
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश जनपदों में बेमौसम वर्षा एवं कहीं-कहीं वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की सम्भावना बनी हुई है। इस देखकर मुख्यमंत्री योगी ने प्रभावित व्यक्तियों को समय से मदद पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है।

Related Posts