
बीते साल कैंसर का पता चलने के बाद एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने यूएस में जाकर ट्रीटमेंट कराया और अब वह भारत लौट चुकी हैं। वह सीरियस कंडीशन में भी इस बीमारी से बहादुरी के साथ लड़ने के कारण सोनाली बहुत से लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं । जिसके बाद उम्मीद है कि जल्द ही वह अपने प्रफेशनल कमिटमेंट्स में बिजी हो जाएंगी। इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक विडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम की ओर जाती दिख रही हैं। इस विडियो में उन्होंने बताया कि वह लो फील कर रही हैं। सोनाली ने ब्राइट यलो जिम फिट पहन रखा है और विडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, 'स्विच ऑन द सनशाइन।'