
पिछले साल मई में इंस्टाग्राम को ज्वाइन करने के बाद कुछ समय के लिए अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय भी रहीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने परिवारवालों के साथ मनाए गए अपनी बेटी के जन्मदिन की तस्वीरें भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। लेकिन बीते दो महीने से अभिनेत्री इंस्टाग्राम से नदारद रहीं। इंस्टा पर उनके 70 लाख से अधिक फॉलोवर हैं। मंगलवार को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर वापसी की, जिससे उनके बहुत से प्रशांसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐश ने अपने पति अभिषेक बच्चन की तस्वीरें अपलोड की थीं। इसमें वह उनकी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को चीयर करते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने इमेज के कैप्शन में लिखा, ‘‘अत्ता ब्वॉइज। ये। पिंक पैंथर्स। गॉड ब्लेस।’’ अपनी पत्नी के पोस्ट का जवाब देते हुए अभिषेक ने ‘लकी चार्म’ कहा। बता दें कि ऐश्वर्या मणिरत्नम की आने वाली फिल्म में दिखाई देंगी। उसने कथित तौर पर बेंगलुरू स्थित पर्यावरण स्टार्टअप, एंबी में भी निवेश किया है।