
“भुज द प्राइड ऑफ इंडिया” फिल्म की शूटिंग के लिए बोलीवुड के अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री सोनाक्षी सिंहा कच्छ जिले के काठडा गांव पहुंच गए हैं| 1971 भारत और पाकिस्तान की लड़ाई चल रही थी और दोनों देशों की सीमाओं लगातार बमबारी हो रही थी| इसी दौरान गुजरात के भुज में भी पाकिस्तानी एयरफोर्स ने बमबारी की| लगातार 18 बम मारे, जिसकी वजह से भुज में इंडियन एयरफोर्स की हवाई पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई| अब इंडियन एयरफोर्स इस पट्टी से हमला करने की स्थिति में नहीं थी| हालात ऐसे बन गए थे कि अगर भारत अगले दो दिन में भुज एयरपोर्ट से हमला नहीं कर पाता, तो पाकिस्तान कच्छ को बर्बाद कर देता| ऐसी स्थिति में कच्छ की 300 महिलाएं सामने आईं| उन्होंने दिन रात मेहनत की और 71 घंटों के अंदर हवाई पट्टी को नए सिरे से बना दिया| इसके बाद भारत जवाबी हमला करने की स्थिति में आ गया और जंग का नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान दो हिस्सों में टूट गया और नया देश बना बांग्लादेश| इस घटना पर “भुज द प्राइड ऑफ इंडिया” बनाई जा रही है| भूषणकुमार की टी सिरीज द्वारा बनाई जाने वाली इस फिल्म के कुछ हिस्सों का शूटिंग कच्छ जिले की मांडवी तहसील के काठडा गांव में होना है| भुज एयरबेज का पूरा सेट काठडा गांव में तैयार किया गया है| अजय देवगन और सोनाक्षी सिंहा चार्टर प्लेन में आज मांडवी पहुंचे| जहां से काठडा गांव पहुंचे अजय देवगन ने सोनल माता के मंदिर में दर्शन किया| आगामी 14 अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और इसमें अभिनय करनेवाले कलाकार मांडवी के निजी रिसोर्ट में ठहरेंगे|