
साल 2014 में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर सुपरहिट ऐक्शन थ्रिलर फिल्म 'किक' ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। वहीं, इस फिल्म से प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू भी किया था। अब पिछले काफी दिनों से इस फिल्म के सीक्वल 'किक 2' की काफी चर्चा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक इस फिल्म का सीक्वल प्री-प्रॉडक्शन की स्थिति में है और उम्मीद है कि अगले साल तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। एक सूत्र के अनुसार साजिद और उनकी टीम इस फिल्म को लिख रही है। टीम बहुत धीमे-धीमे काम कर रही है ताकि फिल्म ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी उतरे। यह भी पता चला है कि टीम ने फिल्म का आइडिया फाइनल कर दिया है। फिल्म में एक बार फिर सलमान खान डेविल (देवी लाल सिंह) के कैरक्टर में दिखाई देंगे। पार्ट टू में इस कैरक्टर के और पहलू ऑडियंस के सामने लाए जाएंगे। वहीं, सलमान भी इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद फिल्म की शूटिंग लोकेशंस को फाइनल किया जाएगा। बता दें कि अभी तक सलमान के अलावा फिल्म के कलाकारों का चुनाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि 'किक' के डायरेक्शन के लिए खुद सलमान ने ही साजिद से गुजारिश की थी। अब फैन्स को इसके सीक्वल का इंतजार रहेगा।