YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश से बाढ़ की चेतावनी, हवाई-रेल यातायात प्रभावित

दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश से बाढ़ की चेतावनी, हवाई-रेल यातायात प्रभावित

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। असम और बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 200 के पास पहुंच गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि शनिवार को महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एमआईएएल) के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण विमान औसतन 30 मिनट देरी से उड़ान भर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण सात उड़ानें रद्द की गई हैं और 17 विमानों को डायवर्ट किया जा चुका है।

- पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैन
भारी बारिश के कारण बदलापुर के पास महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस गई है। इस ट्रेन में लगभग 2000 लोग सवार हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। रेलवे की तरफ से यात्रियों को बिस्किट और पीने का पानी बांटा जा रहा है।
- असम-बिहार में बाढ़ का कहर जारी
बिहार और असम में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। दोनों ही राज्यों में मरने वालों की संख्या अबतक 198 हो गई है। वहीं 1.17 करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बता दें कि भूटान की कुरीचू नदी में कुरीचू हाइड्रोपावर जलाशयों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण, पश्चिमी असम के बारपेटा, नलबाड़ी, बक्सा, चिरांग, कोकराझार, धुबरी और दक्षिण सालारा में बाढ़ के जल स्तर में वृद्धि हो रही है। असम राज्य आपदा प्रबंधन (एएसडीएमए) के अनुसार, 18 जिलों के 2,753 गांवों में 34,92,734 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। वहीं अधिकारियों के मुताबिक पश्चिम चंपारण में बाढ़ का पानी गुरुवार 13 तारीख को ही पहुंच गया था। हालांकि वहां मौत का ताजा कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी चंपारण में मूसलाधार बारिश हुई है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 13 जिलों के 106 ब्लॉकों की 1,241 पंचायतों में 82.12 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है। राहत और पुनर्वास का काम जोरों पर चल रहा है। सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है, जबकि आपदा से बचने वाले प्रत्येक परिवार को 6,000 रुपये दिए गए है।

Related Posts