
पूर्व कप्तान कपिल देव की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच का चयन करेगी। कोच पद के लिए साक्षात्कार अगस्त के मध्य में होंगे। प्रशासकों की समिति (सीओए)) ने यहां हुई बैठक के दौरान यह बात कही है। कपिल के अलावा चयन समिति में भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी और पुरुष टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ भी शामिल हैं। सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद कहा ,‘ये तीनों पुरुष टीम के कोच का चयन करेंगे। वहीं निवर्तमान कोच रवि शास्त्री को वेस्ट इंडीज दौरे के अंत तक कार्यकाल में विस्तार दिया गया है। वहीं सीओए क्रिकेट सलाहकार समिति के मूल सदस्यों सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के हितों के टकराव के मसले पर शीर्ष अदालत के फैसले का इंतजार कर रही है। दोनों को कमेंट्री समेत क्रिकेट में अपनी विभिन्न भूमिकाओं में से एक का चयन करने के लिए कहा गया है। सीएसी को ही मुख्य कोच चुनने का अधिकार है पर हितों के टकराब मामले के कारण गांगुली, लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर कोच का चयन नहीं कर सकते। ऐसे में कपिल देव की अगुआई वाली समिति ही नये कोच का चयन करेगी।’