YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

आजम खान की टिप्पणी पर भड़के शाहनवाज हुसैन, रद्द हो सदस्यता

आजम खान की टिप्पणी पर भड़के शाहनवाज हुसैन, रद्द हो सदस्यता

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की टिप्‍पणी पर लोकसभा में विवाद जारी है। लोकसभा में कई सांसदों ने खासकर महिला सांसदों ने आजम खान के टिप्‍पणी की जमकर आलोचना कर उन पर कार्रवाई की मांग की। वहीं,पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान द्वारा संसद में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आजम ने जो अभद्र टिप्पणी की है उसके लिए केवल माफी से काम नहीं चलेगा। इस मामले को एथिक्स समिति भेजकर उनकी सदस्यता रद्द करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रमा देवी एक सांसद के साथ विधवा भी हैं और उन पर की गई टिप्पणी अमर्यादित है। बता दें कि गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आजम खान ने स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर अमर्यादित टिपण्णी कर दी। आजम खान के बयान के बाद गुरुवार को भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ था। तब भी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आजम खान से अपने शब्द वापस लेने की मांग की थी, उनके समर्थन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी खड़े हुए थे, लेकिन उनकी भी भाजपा सांसदों से तू-तू मैं-मैं हो गई थी। 

Related Posts