
लायंस इंटरनेशनल के ध्येय वाक्य 'मानव स्वास्थ्य' के अंतर्गत इस वर्ष स्वास्थ्य जागरूकता, स्वास्थ्य परीक्षण, असाध्य बीमारियों का परीक्षण एवं इलाज पर सतत अभियान के तहत प्रथम मेगा स्वास्थ्य शिविर 28 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक एप्पल हॉस्पिटल भंवरकुआ चौराहा पर लायंस क्लबों की भागीदारी आयोजित किया गया है ।
शिविर में 10 से 12 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण और दोपहर 12 से 1 बजे तक स्वास्थ्य परिचर्चा होगी। इसमें प्रमुख वक्ता एवं मार्गदर्शक डॉ. बी. एस. ठाकुर एमडीडीएम (गेस्ट्रोइंटरोलॉजी) और डॉ. पीएस लुबाना (लेप्रोस्कोपिक सर्जन) होंगे।