
शुक्रवार को देशभर में कारगिल विजय के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। इस बेहतरीन मौके पर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कप्तान विक्रम बत्रा को याद करते हुए कहा कि वह उनकी बायोपिक ‘शेरशाह’ में उनके किरदार के साथ पूरा न्याय कर शहीद के परिवार को खुश करना चाहते हैं। बता दें कि कप्तान विक्रम बत्रा ने साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्र की रक्षा करते हुए अपनी जिंदगी को राष्ट्रसेवा में लगा दी। उनकी बहादुरी की वजह से उन्हें ‘शेरशाह’ कहा जाता था। कारगिल युद्ध के इस नायक को उनके शहीद होने के बाद परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया, जो भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है। वहीं, उनके किरदार को निभाने वाले सिद्धार्थ को ऐसा लगता है कि उनके कंधे पर ‘बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।’ सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘पर्दे पर उनके शौर्य को दिखाना रोचक से कहीं अधिक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने हमारे वतन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, इसलिए मैं इस परियोजना को यूं ही नहीं ले सकता। मैं उनके माता-पिता और उनके भाई से मिला, वे भावनात्मक तौर पर उनसे काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा।