YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मांगेंगे माफी या होगी कार्रवाई, आजम पर आज फैसला

मांगेंगे माफी या होगी कार्रवाई, आजम पर आज फैसला

गुरुवार को लोकसभा में पीठासीन अधिकारी और भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सपा सांसद आजम खान पर आज फैसला होगा। स्पीकर ओम बिड़ला उनके सामने बिना शर्त माफी मांगने का प्रस्ताव रखेंगे। सांसद खान अगर इसके लिए तैयार नहीं हुए तो उनके खिलाफ भावी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि सभी दलों ने एक स्वर में खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को इस मामले में स्पीकर की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में खान के सामने माफी मांगने का प्रस्ताव रखने का फैसला हुआ था। सभी दलों  ने कहा था कि अगर आजम इसके लिए तैयार नहीं होते तो इसके बाद स्पीकर का निर्णय उन्हें स्वीकार्य होगा। हालांकि महिला सांसदों और खुद सांसद रमा देवी ने कहा है कि माफी के बदले आजम खान को पूरे कार्यकाल के लिए सदन से निष्कासित कर दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान खान से तब कार्यवाही का संचालन कर रहीं रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस दौरान हुए विवाद और माफी मांगने की मांग के बीच खान सदन छोड़ कर चले गए थे। इसके बाद शुक्रवार को सभी दलों ने खान के खिलाफ एकजुट मोर्चा खोलते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

Related Posts