YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राज्यपाल लालजी टंडन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

राज्यपाल लालजी टंडन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

लालजी टंडन को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस  रविशंकर झा ने आज मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर में प्रात: 11 बजे हुआ। मुख्य सचिव एस. आर. मोहंती ने समारोह की कार्यवाही का संचालन किया। राज्यपाल लालजी टंडन को शपथ ग्रहण के बाद गार्ड ऑफ आनर दिया गया। श्री टंडन ने सलामी गारद का निरीक्षण भी किया। समारोह में राज्यपाल के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधान सभा अध्यक्ष एन.पी.प्रजापति, मध्यप्रदेश के लोकायुक्त जस्टिस नरेश गुप्ता, सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, महापौर आलोक शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री द्वय दिग्विजय सिंह, कैलाश जोशी, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंह, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, मंत्री-मंडल के सदस्य, विधायकगण, पार्षद, विश्वविद्यालयों के कुलपति, सेना, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न धार्मिक, राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और पत्रकार उपस्थित थे।

Related Posts