
प्राचीन नाग मंदिर परिसर कुम्हारखाड़ी में ५ अगस्त को नागपंचमी पर्व पर पारंपरिक मेला और दंगल आयोजित होगा। अध्यक्ष रमेश पानवाले ने बताया कि अभिषेक के लिए जो दूध आएगा, उससे खीर बनाकर प्रसादी वितरित की जाएगी। दंगल में महिला पहलवान हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर युवा मंडल भजनों की प्रस्तुतियों के साथ डंडे का खेल भी आयोजित होगा। मेले का शुभारंभ महाापौर मालिनी गौड़, पं. कृपाशंकर शुक्ला, विष्णुप्रसाद शुक्ला करेंगे। क्षेत्र के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह मेला पिछले १०० वर्षों से लगाया जा रहा है।