
दक्षिण अफ्रीका की मशहूर कार निर्माता कंपनी किआ की एसयूवी सेल्टॉस भारतीय कार बाजार में आगामी अगस्त में उतरने को तैयार है। यह कार 22 अगस्त को भारतीय बाजार में दस्तक देगी। भारत में इस कार की टक्कर ह्युंदै क्रेटा, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर को टक्कर देगी। हालांकि यह कार पहले से ही साउथ कोरिया में बिक रही है। जहां कार का बेस वेरियंट नजर आया। हालांकि इस कार का भारतीय वेरियंट कोरियन वेरियंट से अलग होगा। भारत में सेल्टॉस की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 17 लाख रुपये हो सकती है।
बेस पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन मौजूद होगा है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले इस वेरियंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये हो सकती है। किआ मोटर्स ने सेल्टॉस को कई प्रीमियम और स्मार्ट फीचर्स से लैस किया है। इस एसयूवी में हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी), 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, साउंड मूड लैम्प, रियर शेड कर्टन, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, कनेक्टेड एयर-प्यूरिफायर और 8-स्पीड बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स