YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

वंदे भारत ट्रेन का व्यावसायिक परिचालन शुरू -अगले दो सप्ताह के टिकट बुक

वंदे भारत ट्रेन का व्यावसायिक परिचालन शुरू -अगले दो सप्ताह के टिकट बुक

भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं रविवार को आम जनता के लिए शुरू हो गई हैं। इससे एक दिन पहले वाराणसी से दिल्ली के बीच यात्रा के दौरान ट्रेन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी।  रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस अपने पहले व्यावसायिक फेरे पर रविवार सुबह दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुई। अगले दो सप्ताह के लिए पहले ही टिकटें बिक चुकी हैं। 
ट्रेन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गत रात ट्वीट किया कि मोदी जी, मुझे लगता है कि मेक इन इंडिया पर गंभीरता से पुनर्विचार करने की जरुरत है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि यह विफल हो गई। इस पर तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए गोयल ने ट्वीट किया, यह शर्मनाक है कि आपने भारतीय इंजीनियरों, तकनीकविदों और श्रमिकों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा पर हमला किया। इस तरह की मानसिकता को बदलने की जरुरत है। ‘मेक इन इंडिया'सफल है और करोड़ों भारतीयों की जिंदगी का हिस्सा है। आपके परिवार के पास सोचने के लिए छह दशक थे, क्या वे पर्याप्त नहीं थे?

Related Posts