
पुलिस मुख्यालय में भी मंगलवार को जन-सुनवाई हुई। जनसुनवाई में लगभग एक दर्जन फरियादी पहुँचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिकायत शाखा वी.के. माहेश्वरी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही संबंधित पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को टेलीफोन से चर्चा कर इन समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। जन-सुनवाई में प्राप्त हुए आवेदन पत्रों को निराकृत करने के लिए संबंधित पुलिस अधीक्षकों को लिखित में भी निर्देश जारी किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री माहेश्वरी ने बताया जनसुनवाई में खासतौर पर जमीन संबंधी, वारंट तामीली, नौकरी के नाम पर ठगी व पड़ौसियों के बीच झगड़े से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं। पुलिस मुखयालय की जनसुनवाई में भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, विदिशा, देवास, सतना, सागर व टीकमगढ़ इत्यादि जिलों के फरियादी पहुंचे थे।