
जिला कलेक्टर इन्द्र सिंह राव ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र अन्ता में कडक़नाथ मुर्गीपालन का प्रशिक्षण ले रहे पशुपालकों व किसानों को सबसिडी, मार्केटिंग आदि की पूर्ण जानकारी भी दी जानी चाहिए।
कलेक्टर राव मिनी सचिवालय सभागार में आवश्यक सेवाओं संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में नीति आयोग के निर्देशानुसार किसानों व पशुपालकों को नवाचार के तौर पर कडकनाथ मुर्गीपालन के व्यवसाय हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और शीघ्र की उनको मध्यप्रदेश के झाबुआ में प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसानों को नाबार्ड, आत्मा योजना, अनुजा निगम, अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं के तहत उक्त कार्य हेतु सबसिडी, बाजार व मार्केटिंग के संबंध में भी जागरूक करें जिससे वे इस कार्य को करते हुए अधिकतम लाभ प्राप्त कर सके। इसी क्रम में कहा कि बारां से कडकनाथ मुर्गी के अण्डों की मार्केटिंग कर रेफ्रीजेटेड वेन के माध्यम से कोटा, बून्दी, टोंक व जयपुर सप्लाई की कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए, जिससे उत्पाद को बाजार सुलभ हो सके।
बैठक में शिक्षा विभाग को विद्यालयों में मॉडल शौचालय का निर्माण करने, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति सुनिश्चित करने एवं विद्यालयों में अतिक्रमण व कब्जे संबंधी सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पालनहार योजना का लाभ पात्र को सुनिश्चित करने, पेंशन के लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जेवीवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि इन्सूलेटर प्राप्त हो चुके हैं। राजकीय विद्यालयों कचनारियां व अजनावर में विद्युत तारों को विद्यालय भवन से दूर कर दिया जाएगा। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को नंदी गौशाला हेतु भूमि आवंटन के बाद नंदी गौशाला प्रारंभ करने हेतु लीजमनी जमा कराने, तारबंदी, शेड समेत आगामी कार्य का रोडमेप प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद को नालों की सफाई व जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकालने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु सभी विभागों को निर्देशित किया गया है। बैठक में अन्य विभागों ने भी विभागीय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, हीरालाल वर्मा, सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।