YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

धूमधाम से मनाया ग्रीन डे

धूमधाम से मनाया ग्रीन डे

 हंस वाहिनी विद्या निकेतन, कुंजनपुरा दतिया में छात्र-छात्राओं को हरियाली की महत्वता बताने के लिए ग्रीन डे का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर क्लास के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया नन्हे-मुन्ने बच्चे हरे परिधानों में विद्यालय आए एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया साथ ही सीनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण किया एवं प्रतिदिन उन्हें पानी देने की जिम्मेदारी भी ली। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मेघा पटेरिया ने छात्रों को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने के लिए कहा तथा बढ़ती पर्यावरण समस्या के प्रति अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन अक्षेश श्रीवास्तव ने एवं आभार निर्मल पटेरिया ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकाश श्रीवास्तव, अनुराग हनुमंत के साथ विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Related Posts