
अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने शरीर में दूसरा टैटू बनवाया है। उनका ‘पर अरडुआ एड एस्ट्रा’ टैटू दिखाता है कि सितारों तक पहुंचने के लिए अभिनेता परिश्रम कर के व्यक्तिगत ऊंचाई पर आए हैं। अता दें कि ‘पर अरडुआ एड एस्ट्रा’ लोकप्रिय लैटिन वाक्यांश है, जिसका अर्थ है कष्टों के माध्यम से सितारों तक जाना। गौरतलब है कि यह रॉयल एयर फोर्स, रॉयल कॉमन एयर फोर्स, रॉयल न्यूजीलैंड एयर फोर्स और साथ ही 1947 तक रॉयल इंडियन एयर फोर्स जैसे अन्य कॉमनवेल्थ वायु सेनाओं का आधिकारिक आदर्श वाक्य रहा है। सोमवार को अर्जुन ने पहली बार अपने टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की। जिसमें उनकी बांह में बना टैटू दिखाई दे रहा है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘पर अरडुआ एड एस्ट्रा-विपरीत परिस्थितियों से लेकर सितारों तक। आखिरकार मेरा दूसरा टैटू बन ही गया।’’ अर्जुन हाल ही में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलकर सामने आए हैं। दोनों को छुट्टियों, फिल्मों के प्रीमियर और पार्टियों में एक साथ स्पॉट किया गया है।