
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में पहले ऐसी चर्चा थी कि वह ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए। अब कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐक्टर ने अपनी शादी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उनके पैरंट्स की लव मैरेज हुई थी और तभी से वे एकसाथ खुशी से रह रहे हैं। यही नहीं, उनके भाई और अंकल भी अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने कहा कि पहले उनके घरवाले उन्हें इमोशनली ब्लैकमेल करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। ऐक्टर ने आगे कहा कि उन्होंने प्लान नहीं किया है कि उनकी लव मैरेज होगी या अरेंज। सिद्धार्थ के मुताबिक, जो होना होगा, वह होगा और इसे लेकर कोई प्रेशर नहीं है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ अब परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'शेरशाह' और 'मरजावां' जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे। यहां बता दे कि सिदधार्थ ने अपने काम, लुक्स के कारण फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। फिल्मों के अलावा वह अपने लिंकअप्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं।