
मोजाम्बिक में उच्चस्तरीय बैठकें जारी रखते हुए, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज मोजाम्बिक की राजधानी मापूतो में वहां के गृह मंत्री जाइम बेसिलियो मोंटेइरो के साथ विचार-विमर्श किया। रक्षामंत्री ने विचार-विमर्श के बाद, गृहमंत्री को 44 एसयूवी उपहार में दीं। उम्मीद है कि ये एसयूवी मोजाम्बिक के पुलिस बल की रक्षा और सुरक्षा मजबूत करेंगी। एसयूवी सौंपने के लिए आयोजित समारोह के दौरान मोंटेइरो ने भारत द्वारा राष्ट्रीय अपराध जांच एजेंसी की सहायता के प्रति आभार व्यक्त किया। इससे पहले रक्षामंत्री ने कल मोजाम्बिक के प्रधानमंत्री कार्लोस एगोस्तिन्हो दो रोसारियो से मुलाकात की थी। बातचीत के दौरान मोजाम्बिक के प्रधानमंत्री ने तूफान आईडीएआई के बाद भारत द्वारा समय पर बहुमूल्य सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया है।