
ऑफिस में हवा की गुणवत्ता भी कर्मचारियों के काम और रचनात्मकता को प्रभावित करती है। अगर ऑफिस का एयर वेंटिलेशन और हवा की गुणवत्ता अच्छी है तो कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ जाती है। साथ ही उन्हें सिरदर्द, त्वचा की जलन और थकान जैसी बीमारियों की शिकायत भी कम होती है। सिंगापुर में ग्रीन बिल्डिंग और नॉन ग्रीन बिल्डिंग के बीच एक विशेष रूप से डिजाइन किए गए रिसर्च में दावा किया गया है कि ग्रीन बिल्डिंगऑफिस कर्मचारियों के लिए ज्यादा फायदेमंद है। रिसर्च के मुताबिक, ग्रीन बिल्डिंग में पार्टिकुलेट्स, बैक्टीरिया और फंगस कम थे। साथ ही तापमान और आर्द्रता के स्तर का अनुपात भी बहुत बेहतर था। रिसर्च में 300 कर्मचारियों का साक्षात्कार भी लिया गया। ग्रीन बिल्डिंग में काम करने वाले कर्मचारियों को ऑफिस में सिरदर्द, त्वचा की जलन और थकान जैसी समस्याएं काफी कम थी।