YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

ऑफिस में हरियाली बढ़ाती है उत्पादकता

ऑफिस में हरियाली बढ़ाती है उत्पादकता

ऑफिस में हवा की गुणवत्ता भी कर्मचारियों के काम और रचनात्मकता को प्रभावित करती है। अगर ऑफिस का एयर वेंटिलेशन और हवा की गुणवत्ता अच्छी है तो कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ जाती है। साथ ही उन्हें सिरदर्द, त्वचा की जलन और थकान जैसी बीमारियों की शिकायत भी कम होती है। सिंगापुर में ग्रीन बिल्डिंग और नॉन ग्रीन बिल्डिंग के बीच एक विशेष रूप से डिजाइन किए गए रिसर्च में दावा किया गया है कि ग्रीन बिल्डिंगऑफिस कर्मचारियों के लिए ज्यादा फायदेमंद है। रिसर्च के मुताबिक, ग्रीन बिल्डिंग में पार्टिकुलेट्स, बैक्टीरिया और फंगस कम थे। साथ ही तापमान और आर्द्रता के स्तर का अनुपात भी बहुत बेहतर था। रिसर्च में 300 कर्मचारियों का साक्षात्कार भी लिया गया। ग्रीन बिल्डिंग में काम करने वाले कर्मचारियों को ऑफिस में सिरदर्द, त्वचा की जलन और थकान जैसी समस्याएं काफी कम थी। 

Related Posts