
राजधानी मे बेखौफ बदमाशो द्वारा हनुमानगंज थाना इलाके में पता पूछने के बहाने महिला का मोबाइल लूट लिये जाने का मामला सामने आया है। पीडीता कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय कलाबाई पति मोहन कुशवाह मकान नंबर 117 गली नंबर 2 कारगिल कॉलोनी छोला मंदिर पर परिवार के साथ रहती हैं। महिला छोला रोड पर बने कई बंगलों में साफ सफाई का काम करती है। उसने पुलिस को बताया की बीती देर शाम करीब सात बजे वो सिंधी कॉलोनी के पास शांति नगर कॉलोनी में काम करने जा रही थी तभी उसके पास एक बाइक सवार यूवक आया और किसी का पता पूछने लगा। इसी दौरान पीडीता का ध्यान हटने पर शातिर बदमाश ने उसके हाथ में रखा मोबाइल झपट लिया ओर फरार हो गया। हालांकि महिला ने शोर मचाते हुए कुछ दूर तक भागकर बदमाश का पीछा किया लेकिन वो तेज रफ्तार से रफूचक्कर हो गया। इसके बाद महिला ने हनुमानगंज थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला के अनुसार चोरी गए मोबाइल की कीमत 1500 रूपए है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी सुरागशी के प्रयास शुरू कर दिये है।